कुंभ की भव्यता के साक्षी बनेंगे 3 हजार प्रवासी भारतीय, तस्वीरों में देखें टेंट सिटी की रौनक
इसके लिए वीआईपी टेंट सिटी से लेकर मूल अक्षयवट तक व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी कुंभ की भव्यता के साक्षी बनेंगे।इस दौरान संगम नोज पर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।पत्रकारों से बातचीत में कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने 3000 से अधिक प्रवासी भारतीयों के कुंभ मेला पहुंचने की जानकारी दी। वहीं प्रवासी भारतीयों के पहुंचने से पहले पुलिस के आला अधिकारियों ने टेंट सिटी का निरीक्षण किया।बताया कि प्रवासी भारतीय अक्षयवट, पातालपुरी, किला घाट से लेकर संगम नोज, अरैल जाएंगे और संगम में स्नान भी करेंगे।अपर मेला अधिकारी दिलीप कुमार त्रिगुणायत ने बताया कि कुंभ में प्रवासी भारतीय अतिथियों का दल बृहस्पतिवार की सुबह यहां पहुंचेगा।इस दौरान अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप, किला घाट से लेकर संगम नोज तक के स्नान घाटों पर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।