असम में तैनात फौजी का छलका दर्द, पीएम मोदी को खत लिखकर लगाई ये गुहार

Total Views : 2,943
Zoom In Zoom Out Read Later Print

देश की सुरक्षा में तैनात मध्यप्रदेश के एक फौजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। असम के डिब्रूगढ़ में सेवारत फौजी जसरथ सिंह ने देवास के टोंकखुर्द में रह रहे अपने माता-पिता की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि मेरे बूढ़े माता-पिता घर में अकेले हैं, उनकी मदद कीजिए।

दरअसल, फौजी के माता-पिता का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आया। पहली किस्त मिलने पर उन्होंने अपने प्लॉट पर निर्माण शुरू करा दिया। जैसे ही निर्माण शुरू हुआ कुछ लोग घर पर आए और प्लॉट को अपना बता कर धमकाने लगे कि मकान बनाया तो जान से मार देंगे, आग लगा देंगे।

2500 किमी दूर तैनात फौजी के माता-पिता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने, नगर परिषद, तहसील कार्यालय में की लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा उन्होंने बूढ़े माता-पिता से कहा कि अकेले हो इतनी जमीन का क्या करोगे, छोड़ दो। 

जसरथ सिंह ने पत्र लिखकर इस मामले के बारे में अपने कंपनी कमांडर को भी बताया। जिसके बाद कंपनी कमांडर ने भी देवास कलेक्टर और एसपी समेत टोंकखुर्द टीआई, तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ को मदद के लिए पत्र लिखा। फौजी की मां जसकुंवर और पत्नी माधवी ने मंगलवार को जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई थी।