30 मई यानी कल से विश्व कप 2019 का आगाज हो जाएगा। 14 जुलाई तक चलने वाले इस विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से वर्ल्ड कप से जुड़ी वो सारी बातें बताते हैं, जो आप जानना चाहते हैं।
World Cup 2019: कल से शुरू हो रहा क्रिकेट विश्व कप, कब-कहां है भारत के मैच





किस-किस टीम के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच?

इस बार कितनी टीम विश्व कप में खेल रही हैं?

विश्व कप 2019 खेलनी वाली 10 टीम

16 जून को भिड़ेंगे पाकिस्तान और भारत

कुछ अलग है इस बार का वर्ल्ड कप

किस स्टेडियम में कितने खेले जाएंगे मैच

कौन टीम कब किससे भिड़ेगी, पूरा कार्यक्रम

अभी तक की विश्व कप विजेता टीम
