खास बातें ;अब तक नरेंद्र मोदी सरकार के 4 मंत्रियों का निधन ;परिकर से पहले गोपीनाथ मुंडे, अनिल दवे, अनंत कुमार नहीं रहे ;परिकर मुख्यमंत्री बनने वाले देश के पहले आईआईटियन हैं
गोवा में उन्हें स्कूटर वाला सीएम कहते थे, जानें मनोहर परिकर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें
डॉ. मनोहर गोपालकृष्णन प्रभु परिकर चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे। पहली बार 2000 से 2002 तक, दूसरी बार 2002 से 2005, तीसरी बार 2012 से 2014 और चौथी बार 14 मार्च 2017 से अब तक। 2017 में जब भाजपा गोवा विधानसभा चुनाव में बहुमत से दूर थी, तब दूसरे दलों ने परिकर को मुख्यमंत्री बनाने की शर्त पर ही समर्थन दिया था।
इसके चलते वह दिल्ली से फिर गोवा चले गए। इसके पहले ढाई साल तक वे देश के रक्षा मंत्री रहे। उन्होंने पहला आम चुनाव 1991 में लड़ा था, पर हार गए थे। 1994 के विधानसभा चुनाव में वह पहली बार जीते थे। जून 1999 में वह नेता प्रतिपक्ष बने।