Dish TV सब्सक्राइबर्स अपने पैक को कर सकते हैं मॉडिफाई, जानें कैसे

Total Views : 3,273
Zoom In Zoom Out Read Later Print

अगर आप Dish TV सब्सक्राइबर हैं और आप अपने पैक को मॉडिफाइ करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। DTH और केबल ऑपरेटर्स के लिए TRAI ने नया फ्रेमवर्क लागू कर दिया है। इसके तहत यूजर्स को 100 चैनल्स के लिए 130 रुपये प्लस GST देना होगा। यूजर्स अपने मुताबिक चैनल्स को चुन सकते हैं। वैसे तो यूजर्स ने अपने चैनल्स और पैक्स सेलेक्ट कर लिए होंगे, लेकिन अगर यूजर्स उन्हें मॉडिफाइ करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। अगर आप Dish TV सब्सक्राइबर हैं और आप अपने पैक को मॉडिफाइ करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।

इस तरह करें Dish TV पैक्स को मॉडिफाई:

इसके लिए यूजर्स को Dish TV अकाउंट को वेबसाइट या ऐप से लॉगइन करना होगा। जो पेज ओपन होगा उसमें जो चैनल्स आपने सेलेक्ट किए होंगे उसकी डिटेल मौजूद होंगी। जिस चैनल को आप अपने पैक से हटाना चाहते हैं उसे डस्टबिन आइकन पर क्लिक कर हटा सकते हैं।

चैनल पैक को मॉडिफाइ करने के लिए यूजर्स को अपने प्लान के पास दिए गए छोटे डाउन एरो पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको कुछ अन्य पैक्स दिखाई देंगे। जब सब्सक्राइबर्स दूसरे पैक पर क्लिक करेंगे तो चैनल काउंट आपके द्वारा चुने गए पैक के मुताबिक हो जाएगा।

जो भी चैनल यूजर्स सेलेक्ट करेंगे वो रेड कलर में स्क्रीन के लेफ्ट साइड दिखाई देंगे। जब आप दोबारा सेलेक्टेड चैनल्स पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां चैनल को रीमूव करने और नए चैनल को सेलेक्ट करने का विकल्प होगा। जितने चैनल आप सेलेक्ट करेंगे उनके मुताबिक कीमत कार्ट में दिखाई देगी।

जैस ही यूजर नए चैनल्स या पैक्स को कंफर्म करेंगे तो उन्हें Proceed का विकल्प मिलेगा। इसके बाद उन्हें अपना मासिक बिल शो होगा।

इससे पहले Dish TV ने नई स्कीम पेश की थी जिसका नाम Mera Apna Pack है। इसके तहत Dish TV सब्सक्राइबर्स को किसी भी FTA चैनल का चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ‘No Network Capacity Fee (NCF) on FTA channels chosen by you if you have selected any pay channel.’ लिखा है। इस कदम के बाद Dish TV यूजर्स को चैनल सब्सक्रिप्शन से संबंधित जो परेशानी आ रही थी उसमें काफी सहायता मिलेगी।

Reference news by Jagran , Mon, 18 Mar 2019