करण पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की को लेकर दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'वो तो...'

Total Views : 2,451
Zoom In Zoom Out Read Later Print

'जस्सी जैसी कोई नहीं' से हिट होने वाले एक्टर करण सिंह ओबेरॉय पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है । एफआईआर के बाद पुलिस ने करण को अरेस्ट कर लिया है । ये लड़की एक ज्योतिषी है । इन दोनों की मुलाकात साल 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी।

एफआईआर के अनुसार, 40 साल के करण ओबेरॉय ने रेप का वीडियो बनाया और बाद में उसे ब्लैकमेल किया । करण ने महिला से पैसे मांगे और ना देने पर वीडियो लीक करने की बात कही। पीडि़ता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।  FIR के बाद करण को कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट में करण फूट-फूटकर रोने लगे । अब करण ओबेराॅय की दोस्त और पॉपुलर फैशन डिजाइनर सुभाष सिंह की बेटी सोनाली उनके समर्थन में उतरी हैं । 24 की सोनाली ने करण पर आरोप लगाने वाली लड़की के बारे में कई खुलासे किए हैं ।स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम से बात करते हुए सोनाली ने बताया, 'मेरे दोस्त ने कोई अपराध नहीं किया है । मैं उसे अच्छे से जानती हूं । वो सिर्फ अपने काम पर ध्यान देता है । जो आरोप उस पर लगे हैं वो गलत हैं ।' सोनाली ने बताया कि वो उस लड़की को नहीं जानती हैं । सोनाली ने कहा, 'मैं उसे नहीं जानती लेकिन करण कुछ दिनों से बहुत परेशान था । उसने मुझसे बताया था कि वो लड़की करीब एक साल से उसे परेशान कर रही है । जब भारत में मीटू की शुरुआत हुई थी तब भी करण बहुत परेशान हो गए थे । करण ने बताया था कि वो लड़की बार-बार पुलिस स्टेशन जाने की धमकी देती है ।सोनाली ने ये भी बताया कि वो लड़की करण पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी । सोनाली ने उस वक्त को भी याद किया जब करण का अफेयर मोना सिंह के साथ था । सोनाली ने कहा, 'करण का माेना के साथ ब्रेकअप हो गया था लेकिन उसने कभी मोना के बारे में बुरा-भला नहीं बोला ।''जब भी करण के सामने मोना की बात चलती थी तो वो बहुत ही सम्मान से उसका नाम लेता था और हमेशा अच्छी बातें ही बोलीं । उसका कभी किसी लड़की के साथ झगड़ा नहीं हुआ । वो एक बहुत अच्छा इंसान है ।'

news amar ujala 7/5/19