लाहौर में सूफी दरगाह के बाहर आत्मघाती हमला, पांच जवानों समेत आठ की मौत, 24 घायल

Total Views : 4,309
Zoom In Zoom Out Read Later Print

पाकिस्तान के लाहौर में रमजान के पवित्र महीने में सूफी दरगाह (दाता दरबार) के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस शक्तिशाली विस्फोट में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 25 लोग जख्मी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में एलीट फोर्स के पांच जवान, एक प्राइवेट गार्ड और दो नागरिक शामिल हैं।

पाकिस्तान रेडियो ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर में दाता दरबार के बाहर विस्फोट की कड़ी निंदा की है और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। प्रधानपंजाब के आईजी आरिफ नवाज खान ने मीडिया को बताया कि एलीट फोर्स के जवान गेट नंबर दो पर सुरक्षा में तैनात थे। दरबार के बाहर सड़क पर खड़ी एलीट फोर्स की गाड़ी के पास हुआ। फोर्स की गाड़ी को निशाना बनाकर ये हमला किया गया। इसमें फोर्स के पांच जवान, एक प्राइवेट गार्ड और दो नागरिकों की मौत हो गई।


लाहौर के डीसीपी सईद ने बताया कि ये एक आत्मघाती हमला था। पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया है। ट्रैफिक रोक दिया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। धमाके के बाद मेव और जनरल अस्पताल इमरजेंसी जारी कर दी गई है। बड़ी तादाद में डॉक्टर अस्पताल में मौजूद हैं।मंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया है और घायलों को सर्वश्रेष्ठ संभावित चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

news amarujala 8/5/19