यदि आप ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि कहीं आप किसी फर्जी वेबसाइट के जरिए आवेदन तो नहीं कर रहे हैं। पासपोर्ट कार्यालय ने हाल ही में चार फर्जी वेबसाइट पकड़ी हैं। रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने विदेश मंत्रालय से इसकी शिकायत की है।
पासपोर्ट कार्यालय ने पकड़ी चार फर्जी वेबसाइट, कार्रवाई के लिए साइबर पुलिस को लिखा पत्र
आवेदकों ने शिकायत में बताया है कि आवेदन करने के बाद पैसा जमा करने की प्रक्रिया के पूरा होते ही साइट बंद हो जाती है। साइट पर दिए मोबाइल नंबर पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलता है। यह फर्जी वेबसाइट इस तरह हैं-
www.applypassport.org, www.online passportindia.com, www.passport.india.org, www.onlinepassport.org
पासपोर्ट आवेदन के लिए यह हैं अधिकृत वेबसाइट
आवेदकों ने सुनाई आपबीती
रीजनल पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने कहा, 'फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने वालों की जानकारी मिलते ही साइट्स सर्च करके विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। आवेदकों से कहा गया है कि वह अधिकृत वेबसाइट के जरिए आवेदन करें।'